कानपुर। जिलाधिकारी डॉ0 ब्रह्म देव राम तिवारी ने नर्वल सम्पूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए निर्देश दिये कि संपूर्ण समाधान दिवस में आने वाली शिकायतों को आईजीआरएस पोर्टल में दर्ज कराते हुए उसे गुणवत्तापूर्ण 1 सप्ताह के अंदर निस्तारित कराया जाए। उप जिला अधिकारी नर्वल यह सुनिश्चित करें कि किसी भी स्थिति में सरकारी भूमि पर कब्जा ना हो तालाबों, चकरोड चारागाह की भूमि को चिन्हित करते हुए अभियान चलाकर उसे खाली कराया जाए । समाधान दिवस में अवैध कब्जे भ माफियाओ से सम्बंधित शिकायते ज्यादा आने पर जिलाधिकारी ने कड़े निर्देश देते हुए कहा कि जबरन कब्जा करने वालो के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराते हुए उन्हें जेल भेजने जैस कार्यवाही कराने के निर्देश दिये ,साथ ही महिला अपराध के सम्बन्ध में आने वाले मामलों में लापरवाही नही होनी चाहिए नवल की मख्य सडक जो सरसौल हाइवे से नर्वल को आती है बहत कही खराब है जिसका निर्माण कराने हेतु लोक निर्माण के अधिकारियों को युद्ध स्तर पर पूर्ण कराते हुए प्रतिदिन प्रगति हेत् उसकी मॉनेटरिंग उप जिलाधिकारी नर्वल स्वयं देखे। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि आज प्राप्त समस्त शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण कराये उक्त के सम्बंध में उपजिलाधिकारी नर्वल को निर्देशित करते हुए कहा कि उसकी मॉग भी स्वंय करे। जिलाधिकारी में निर्देशित करते हुए कहा कि ज्यादातर शिकायतें भूमि विवाद से संबंधित है आज की समस्त प्राप्त शिकायतों कोप्राथमिकता से लेते हुए कब्ज