कानपुर । घुमनी बाजार व्यापार मंडल द्वारा होली मिलन समारोह आयोजित हआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष अनूप शक्ला रहे। जानकारी देते हए अनप शुक्ला ने बताया कि कोरोना वायरस से बचाओ की जानकारी दी गई। साथ ही मास्क भी व्यापारियों को विस्तारित किए गए। आज परी दनिया कोरोंना वायरस की चपेट में है। इमरजेंसी जेसे हालातों की ओर परी दनिया बह रहे है। परंत हमारी भारतीय संस्कति के आगे नतमस्तक है। हमारी संस्कति को परी दनिया अपना रही है। ये हम भारत वसियों के लिए गर्व का विषय है। सभी से निवेदन है। की सावधानी बरते सावधानी ही सरला कै और अफवाहों से घबराए नहींसाफ सफाई का ध्यान रखे और अपने आप पास लोगों को जागरूक करे सिर्फ सरकार की जम्मेिदारी नहीं है सरकार जरूरी कदम उठा रही है। कोरोंना से जंग जितने के लिए हम सब को आगे आना पडेगा। समारोह में व्यापारियों ने आए हुए सभी सम्मानित अतिथियों एवं जन प्रतिनिधियों से व्यापारियों को आनलाइन कम्पनियों के मकड़जाल से छुड़ाने हेतु कदम उठाने की माँग रखी। समारोह अध्यक्षता अनूप शुक्ला प्रदेश अध्यक्ष,आयोजक आकाश जायसवाल नगर युवा अध्यक्ष, अमित जायसवाल नगर, नरसिंह जायसवाल, घुमनी बाजार समारोह में प्रमुख रूप से कीर्ति अग्निहोत्री पार्षद, जेपी यादव, दिव्या अवस्थी, शैलेंद्र मिश्रा आदि लोग मौजूद रहे। मारामार नामाचार
होली मिलन समारोह में करोना वायरस पर हुई चर्चा