सालाना उर्स पर व्यवस्थाओं को लेकर नगर आयुक्त को ज्ञापन


कानपुर नगर, ख्वाजा गरीब नवाज के सालानाउर्स के पूर्व साफ-सफाई, पानी तथा सडकों सहित अन्य व्यवस्थाओं को दुरूस्त
कराने को लकर मोहम्मदी यूथ ग्रुप के सदस्यों द्वारा नगर आयुक्त को ज्ञापन दिया गया। इस दौरान बताया गया कि उर्स के
मौके पर शहर में अलग अलग स्थानो पर जश्न-ए-गरीब नवाज की धूम रहती है तथा जुलूस ए गरीब नवाज भी उठाया जा
रहा है।
                 बातया कि दो मार्च को दोपहर डेढ बजे जुलूज उठेगा जो मगरिब नमाज के बाद समाप्त होगा। कहा कि
जुलूस कई क्षेत्रों में भ्रमण करेगा लेकिन जुलूस के रूटों पर गंदगी बहुत है, सडकों की दशा भी खराब है जिससे जुलूस निकलने
में बहुत परेशानी का सामना करना पडेगा। मांग करते हुए कहा कि मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में उर्स से पहले विशेष सफाई अभियान
चलाया जाये। सडकों में पैचवर्क व जहां पाइप लाइन टूटी है उन्हे दुरूस्त करवाएं, जुलूस के रूटों पर पानी की व्यवस्था की जाये।
ज्ञापन देने वालों में आमोद त्रिपाठी, मोहम्मद आमिर खान, पार्षद सरदार अमनदीप सिंह, राकेश साहू, अब्दुल कलाम, मोहम्मद रजा खान,
असरारूल हक, मो0 तारिक व रिजवान आदि मौजूद रहे।