गंगा टास्क फोर्स के साथ गंगा सुरक्षा दल ने गंगा घाटों का किया निरीक्षण


 


 


कानपुर। बिठूर तीर्थ पर कानपुर। बिठूर तीर्थ पर पहुंचे गंगा टास्क फोर्स के आला अधिकारी ने गंगा घाटों का बारिकी से किया निरीक्षण |साथ ही गंगा में मिलने वाले ट्रीटमेंट प्लांट का गंदा पानी जो गंगा मिल रहा है। उसका भी सैंपल लिये पहले से गंगा में गिरने वाले नालों का सैंपल लेकर बटालियन अधिकारी को भेजते थे। उसी रिपोर्ट पर कमान अधिकारी ने बिठूर आकर हकीकत में मां गंगा में गिरने वाले सभी नालों व गोदारा घाट पर बनाया गया ट्रीटमेंट शोधन प्लांट में आने और जाने वाले पानी का भी सैंपल लियेऔर गंगा टास्क फोर्स के कमांडिग ऑफिसर अमित पांडे ने बिठूर के गोदारा घाट, पत्थर घाट,भज्जू घाट, ब्रह्मावर्त घाट,महिला घाट,बारादरा घाट,राना घाट,बारादरी घाट,रानी लक्ष्मीबाई घाट,छप्पर घाट,कौरव पांडव घाट, भैरव 1 घाट,सीता घाट सहित अन्य घाटों का निरीक्षण किये। वह जगह-जगह देखे गंदगी। ब्रह्मा व्रत घाट पर गंगा में गिरता नाला देख दंग रह गए ।उनको पूर्व के स्थिति से रूबरू कराय।आज। कराये।आज कि बदलते हालात की वजह गंगा टास्क फोर्स के जवानों द्वारा गंगा में बराबर की जा रही पेट्रोलिंग और गांव से लेकर शहरों में गंगा स्वच्छता के प्रति जागरूकता अभियान पर अभियान का असर देखने को मिल रहा है ।गंगा स्वच्छता को लेकर कानपुर से बिठूर तक दिए निर्देश नेतृत्व कर रहे गंगा टास्क फोर्स के नायब सूबेदार जगदीश प्रसाद के टीम पर जनता के प्रति विश्वास बढ़ा है। उनके अति सराहनीय कार्यों से क्षेत्रीय जनमानस में नई किरणों की उम्मीद जगी है साथ ही मां गंगा को अविरल व निर्मल बनाए रखने में संकल्प के साथ सहयोग के लिए सदैव तत्पर रहने व मां गंगा में किसी भी प्रकार की गंदगी ना करने का संकल्प दिलाते रहे हैं। बिठूर क्षेत्र में गंगा सुरक्षा दल के साथ गंगा टास्क फोर्स के जवानों द्वारा गंगा स्वच्छता व निर्मलता के लिए चलाए जा रहे महाअभियान में सभी का बहुत ही योगदान रहा है। इस जागरूकता कार्यक्रम से लोग जागरूक हुए हैं। जिससे मां गंगा बहुत ही अविरल व निर्मल हो रही है।