कानपूर 17 मार्च हिंदुस्तान में कोराना वायरस के बढ़ते प्रकोप से लोगो में संक्रमण के फैलाव/बचाव को ध्यान में रखते हुए कानपुर नगर के जिलाधिकारी डा0 ब्रह्मदेव राम तिवारी के भीडभाड वाली जगहो व समारोहों सेमिनारों से परहेज करने की गुजारिश के कारण एम0एन0के0 फांउडेशन के तत्वावधान में कानपुर नगर में 2020 की प्रथम डिजिटल हज ट्रेनिंग 21 मार्च 2020 मचेंट चेम्बर हाल. सिविल लाइंस मे आयोजित होने वाले प्रोग्राम को रद्द कर दिया है यह जानकारी एम0एन0के0 फांउडेशन के अध्यक्ष मोहम्मद नासिर खान और मोहम्मदी यूथ ग्रुप के अध्यक्ष इखलाक अहमद डेविड ने दी और कहा कि फिलहाल डिजिटल हज ट्रेनिंग का प्रोग्राम रद्द कर दिया गया है।