जिलाधिकारी ने किया कलेक्ट्रेट का निरीक्षण


कानपुर नगर, कानपुर के जिलाधिकारी डा0 ब्रम्हदेव राम तिवारी ने बुधवार को कलेक्ट्रेट का निरीक्षण किया तथा व्यवस्थाओं को
परखा और सम्बन्धित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए।
                 जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान कलेक्ट्रट परिसर में बनी लिफ्ट जिसे सीएनडीएस द्वारा पूर्व में बनाया जा
चुका है और इस लिफ्ट की अभी तक शुरूआत नही हुई। उन्होने लिफ्ट दस दिन के अंदर हर हालत में शुरू कराये जाने के निर्देश
दिया साथ ही उन्होने दित्यांगों को किसी प्रकारक असुविधा न हो, ऐसे में दिव्यांगों के लिए बनाये गये रैंप को भी देखा तथा उसको
सुव्यस्थित करने के निर्देश दिये। उन्होने कलेक्ट्रेट में बन रहे क्रैच तथा आगंतुक कक्ष का निर्माण कार्य का भी जायजा लिया और कार्य को
अति शीघ्र पूरा कराने को कहा। उन्होन कहा कि कलेक्ट्रेट में बेहतर लाइटिंग व्यवस्था की जाये इसके लिए कार्य योजना बनाकर लाइटिंग
कराई जाये।