- पुलिस के खिलाफ दाखिल की गयी 156(3) के तहत याचिका


कानपुर नगर, नागरिकता संशोधन अधिनियम को लेकर बीते वर्ष के दिसम्बर महीने में बाबूपुरवा में हुए प्रदर्शन तथा बवाल के
दौरान तीन लोगों की मौत हो गयी थी। अब इस हिंसा में घायल तथा मृतकों के परिजनो की ओर से पुलिस पर केस दर्ज
कराया गया है।
              जानकारी के अनुसार घायल तथा मृतको के परिजनो ने अदालत का दरवाजा खटखटाया है। हिंसा में मारे गए
आफताब की मां द्वारा भी पुलिस के खिलाफ हत्या की धाअरों में मुकदमा दर्ज कराने के लिए सीआरपीसी की धारा
156(3)  के तहत यात्रिका दाखिल की है। मृतक आफताब की मां नजमा की तरफ से पुलिस पर हत्या का आरोप लगाया
गया है। मृतक की मां का कहना है कि आफताब की मृत्यु उपद्रिवियों की गोली से नही बल्कि पुलिस की गोली से हुई थी। वहीं
इस केस को देख रहे नजाम के अधिवक्ता मोहम्मद नासिर खान द्वारा बताया गया कि मृतक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में आया है
कि उसकी मौत का कारण पेट में जो घाव है वह दूस से गोली चलाने पर लगने वाला घाव है ऐसे में मेडिकल रिपोर्ट और मौके
के फोटोगा्रफ्स को तथा वीडियों को अदालत केसामने साक्ष्य के तौर पर पेश किया गया है।