कानपुर। महानगर काँग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हर प्रकाश अग्निहोत्री के नेतृत्व में तिलक हाल से सैकड़ों संख्या में काँग्रेस जनो ने कचहरी स्थित जिलाधिकारी कार्यालयतकमार्च कर पेटोल डीजल की बढी हई कीमतों को कम करने, आँधी व ओला वष्टि से पीडति किसानो को मआवजा देने और मारे गए लोगों के परिवार को 10-10 लाख लाख की आर्थिक सहायता की मांग की।जानकारी देते हए अभिनव तिवारी ने बताया कि पेट्रोलियम हांथों में तिरंगा झंडा थामे और सरकार विरोधी नारे लगाते काँग्रेस जनो का काफिला तिलक हाल से निकल कर मेसटन रोड, कोतवाली, बडा चौराहा, चेतना चौराहा होते हए जिलाधिकारी कार्यालय पहंचा। यहां पर भीड को संबोधित करते हए अध्यक्ष हर प्रकाश अग्निहोत्री ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार की गलत आर्थिक नीतियों के कारण देश की आम जनता जहां महंगाई से त्रस्त है। कनिष्क पांडे ने बताया कि वहीं अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में भारी गिरावट के बावजूद सरकार पेट्रोल डीजल पर बेतहाशा एक्साइज ड्यूटी लगा कर आम आदमी की जेब पर डाका डाल रही है। उन्होंने कहा कि यूपीए की कॉंग्रेस सरकार में जब कच्चे तेल की अंतरराष्ट्रीय कीमत सबसे ऊंचे स्तर पर प्रति बैरल 107. 9 डालर थी। तो काँग्रेस सरकार ने देश की आम जनता को पेट्रोल 71 रुपये 41 पैसे व डीज़ल 55 रुपये 49 पैसे में उपलब्ध कराया था। पुनीत राज शर्मा ने कहा कि तब पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटा भा मात्र 9 रुपये 20 पैसे और डीजल पर 3 रुपये 6 पैसे काँग्रेस सरकार ने निर्धारित की थी. लेकिन आज जब अंतरराष्टीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत अत्यंत नीचे स्तर पर मात्र 32 डालर है। तो भाजपा सरकार पेट्रोल 75 रुपये 57 पैसे और डीजल 65 रुपये 51 पैसे बिकवा कर आम जनता को जम कर लूट रही है. उन्होंने कहा कि काँग्रेस सरकार के दौरान पेट्रोल पर जो एक्साइज ड्यूटी 9 रुपये 20 पैसे की बजाय भाजपा सरकार 22 रुपये 98 पैसे और डीजल पर 3 रुपये 6 पैसे एक्साइज ड्यूटी की बजाय सरकार 18 रुपये 83 पैसे प्रति लीटर वसल रही है. यह भाजपा की महान लट है। कनिष्क पांडे ने कहा कि ने इससे संबंधित एक नौ सूत्रीय जो ज्ञापन जो राष्ट्रपति को संबोधित था जिलाधिकारी की अनुपस्थिति में अपर नगर मजिस्ट्रेट सप्तम को सौंपा. जिसमें ओला वृष्टि से पीडति किसानों को मुआवजा और मारे गए किसानों के परिजनों को 10-10 लाख की आर्थिक सहायता देने की भी मांग की गई है। इस अवसर पर प्रमुख रूप से शंकर दत्त मिश्र, निजामुद्दीन खां, अभिनव तिवारी, कनिष्क पांडे, पुनीत राज शर्मा, कमल शुक्ला बेबी, के के तिवारी, इकलाख अहमद डेविड, अशोक धानविक आदि शामिल थे।