जल्द खुलेंगी कानपुर की बंद पडी 248 टेनरियां

कानपुर टेनरी संचालको के लिए बडी राहत भरी खबर है। अब जल्द ही 13 महीनो से बंद पडी टेनरियों को
पुनः संचालन किया जा सकेगा। यह सभी टेनरियां मानक न पूरा होने के कारण बीते 13 माह से बंद पडी थी।
                कानपुर चमडा उधोग में भी अग्रणी स्थान रखता है और यहां पर बनने वाला चमडे का सामान देश ही नही
बल्कि विदेशो तक प्रसिद्ध है। मानको के आभाव में क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा बीते 13 महीनो से टेनरियों का संचालन ठप्प
था वहीं 248 टेनरियों को अग्रिम आदेशों तक बंद करने का नोटिस जारी था। टेनरी संचालको की माने तो बंद के दौरान उनका
काफी नुकसान हुआ और आर्डर का माल तैयार न कर पाने के कारण बहुत ही दिक्कतों का सामना करना पडा। पूर्व में शासन
द्वारा दो हमाह के लिए बंदी के आदेश निलंबित किए थे जिसकी अवधिक 19 फरवरी को समाप्त हो गयी, जिससे टेनरी संचालको
को राहत मिली है। वहीं स्माल टेनरी एसो0 के सदस्यों का कहना है कि आधी क्षमता के साथ अब टेनरियां चलाई जा सकेगी वहीं
बोर्ड की ओर से जारी किया गया स्वीकृति पत्र टेनरी संचालको को दिया जायेगा।