ओएलएफ देहरादून व आयुध निर्माणी देहरादून के बीच होगी खिताबी भिड़ंत
 

 

खेल संवाददाता

कानपुर।फील्ड गन फैक्टरी कानपुर की नार्थ जोन आयुध निर्माणी कबड्डी प्रतियोगिता के दूसरे दिन सेमीफाइनल मैच खेले गए। इसमें ओएलएफ देहरादून और आयुध निर्माणी देहरादून ने अपने-अपने सेमीफाइनल मैच जीतकर फाइनल में प्रवेश किया। 

अर्मापुर स्थित फील्डगन फैक्टरी मैदान पर पहले सेमीफाइनल मुकाबले में ओएलएफ देहरादून ने फील्डगन फैक्टरी कानपुर को 40-29 अंकों से हराकर ओएलएफ देहरादून ने फाइनल में स्थान पक्का किया। दूसरे सेमीफाइनल मैच में आयुध निर्माणी देहरादून ने आयुध पैराशूट निर्माणी कानपुर को 41-29 अंक से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल मैच 7 दिसम्बर को सुबह 10:30 बजे आयुध निर्माणी देहरादून बनाम ओएलएफ देहरादून के बीच खेला जाएगा। मैच के बाद शुक्रवार को अगले माह सेवानिवृत्त होने वाले राष्ट्रीय खिलाड़ी वीर सिंह गहलोत को शाल पहनाकर सम्मानित किया। इस मौके पर खेल सचिव राकेश चौधरी, संजय सिंह, पंचरत्न सिंह, उदयवीर सिंह, सत्येन्द्र भदौरिया, संतोष मिश्रा, विपिन कुमार, भूपेन्द्र, सौरभ, एमके मौर्या आदि मौजूद रहे।