विद्याज्ञान स्कूल प्रवेश परीक्षा इस्लामिया सहित चार परीक्षा केन्द्रों पर हुई


इटावा। विद्याज्ञान स्कूल की प्रारम्भिक प्रवेश परीक्षा जनपद इटावा के चार परीक्षा केन्द्रों पर दो पालियों में सम्पन्न हुई। उक्त परीक्षा में प्रथम पाली में बालिकाएं व द्वितीय पाली में बालक सम्मिलित हुए।
शहर के एच.एम.एस. इस्लामिया इण्टर कालेज में बढ़पुरा व बसरेहर ब्लाक के 545 छात्राओं में 272 छात्रांए व 445 छात्रों में 234  छात्र उपस्थिति रहे। हिन्दू विद्यालय जसवन्तनगर में जसवन्तनगर व सैफई ब्लाक के 435 छात्राओं में 256 छात्राए व 424 छात्रों में 261  छात्र उपस्थित हुए। इसी प्रकार जनता विद्यालय इण्टर कालेज वकेबर में महेवा व चकरनगर ब्लाक के 513 छात्राओं में 293 छात्राए व 509 छात्रों में 239  छात्र उपस्थित रहे तथा एसएवी इंटर कालेज भरथना में भरथना व ताखा ब्लाक के पंजीकृत 507 छात्राओं में 266 छात्राए व 505 छात्रों में 310  छात्र परीक्षा में उपस्थित रहे।
परीक्षा को संकुशल सम्पन्न कराने में रामकुमार सिद्वार्थ जिला समन्यक सर्व शिक्षा अभियान रामकृष्ण दुवे एवं कौशल किशोर तिवारी की संयुक्त टीम ने अजय कुमार सिंह जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी इटावा के निर्देशन में परीक्षा को सफलता पूर्वक सम्पन्न कराया गया। हिन्दू विद्यालय जसवन्तनगर में  अवनीश कुमार खण्ड शिक्षा अधिकारी, जनता विद्यालय बकेवर में दिग्विजय सिंह खण्ड शिक्षा अधिकारी तथा एसएवी भरथना में राजेश चैधरी खण्ड शिक्षा अधिकरी ने विभाग की ओर से परीक्षा सम्पन्न कराने में विशेष योगदान दिया। इस प्रारम्भिक परीक्षा में पास होने वाले छात्र छात्राओ को अगली परीक्षा भी पास करनी होगी। इसके बाद फाउडेशन द्वारा बच्चो तथा उनके अभिभावको का टेस्ट लिया जायेगा। फिर कम्पनी की ओर से सीतापुर एवं बुलन्दशहर में इन छात्र छात्राओ को शिक्षा के लिए प्रवेश किया जायेगा। प्रत्येक ब्लाक से एक-एक शिक्षक को सहयोगार्थ लगाया गया था। इसमें जयन्त कुमार, मुकेश कुमार, मनोज धाकरे, मुकेश बाबू, राकेश पाण्डेय, मनोज कुमार, सुशील कुमार, चन्द्रशेखर ने परीक्षा में सहयोग किया। उक्त परीक्षा में शिवनाडर फाउन्डेशन के प्रतिनिधि गुलाब सिंह, नितिन बंसल, राजीव चैधरी तथा टोनी वर्मन ने अपने-अपने परीक्षा केन्द्रों पर उपस्थित रहे।