कुरान व एहलेबैत का दामन थामने से मिलेगी निजात- जैदी


इटावा। इमाम हुसैन और शहीदाने कर्बला के 20वें पर शिया समुदाय ने विभिन्न इमामबाड़ों में मजलिसों का आयोजन किया। मजलिसों में सैकड़ों लोगों ने शिरकत कर शहीदाने कर्बला को श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
घटिया अजमत अली में मोहम्मद अहमद के आवास, इमामबाड़ा घटिया अजमत अली पर समी रजा, आलमपुरा इमामबाड़ा में मरहूम सगीरुल हसन की ओर से आयोजित मजलिसों में तकरीर करते हुए मौलाना सैयद अनवारुल हसन जैदी ने कहा कि कुरान से जो लोग गाफिल हैं कुरान उनसे शिकवा करेगा। रसूल भी कुरान एहलेबैत को छोड़कर गए और कह गए कि दोनों का दामन थामना। कुरान व एहलेबैत का दामन थामने से निजात मिलेगी। श्री जैदी ने कहा कि दुनिया व इंसान का वजूद अल्लाह की सबसे बड़ी नियामत है। अल्लाह इसका मालिक और खालिक भी है। अल्लाह का कायनात पर पूरा कंट्रोल है। अल्लाह तक इंसान को पहुंचने के लिए अल्लाह ने नबियों, रसूल व एहलेबैत का इन्तिजाम किया। इसके अलावा साबितगंज में मुहाफिज हुसैन के आवास पर मर्दानी व इमामबाड़ा घटिया अजमत अली पर मोहम्मद अब्बास की ओर से महिलाओं की मजलिसों का भी आयोजन किया गया। मजलिसों में हाजी रईस जाफरी, हाजी अरशद मरगूब, राहत अकील, तनवीर हसन, आसिफ रिजवी, अली मेंहदी, शावेज नकवी, मुहाफिज हुसैन, अमीर हैदर, अश्शू, तस्लीम रजा, मुशीर हैदर, परवेज हसनैन, अबरार हुसैन, नजमुल हसन, टीएच रिजवी, तहसीन रजा, आतिफ एड., जीशान मौजूद रहे।