आज का कानपुर संवाददाता। कानपुर बर्रा थाना इलाके में शनिवार को युवक ने जहरीला पदार्थ खा लिया। जिसको परिजनों ने हैलट में भर्ती कराया।जहा इलाज के दौरान सोमवार सुबह युवक की मौत हो गई।
बर्रा 7 निवासी ज्ञान प्रकाश कटिहार 40 वर्ष प्लंबर का काम करते थे। परिवार में पत्नी श्वेता दो बेटी हैं। परिजनों ने बताया शनिवार को ज्ञान प्रकाश कटिहार काम करके घर लौटने के कुछ देर बाद जहरीला पदार्थ खा लिया था। जिनको हैलट अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां सोमवार सुबह उपचार के दौरान मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।