बस की चपेट में आकर क्षतिग्रस्त हुए नौ विद्युत पोलों में चार पोल मौके पर गिरे।
 

 

 


 

 

बाराबंकी के कस्बा सुढियामऊ में बीते  शुक्रवार को बस की चपेट में आकर क्षतिग्रस्त हुए नौ विद्युत पोलों में चार पोल मौके पर गिर गये थे। पांच पोल जर्जर हालत में लटक रहे थे जो रविवार को भरभराकर गिर गए पोल गिरने से दो घण्टे आवागमन बाधित रहा पोल

गिरने की जानकारी ग्रामीणों ने बिजली भाग को दी।करीब दो घण्टे बाद पहुंचे बिजली विभाग के कर्मचारियों ने टूटे पोलों को सङक से हटावाया तब जाकर यातायात चालू हुआ।

 

      कस्बा सुढियामऊ में बीते शुक्रवार को रामनगर- फतेहपुर मार्ग पर अजमेर से वापस रामनगर की आेर जा रही बस की चपेट में आकर सङक की दाये आैर लगे विद्युत के चार पोल व बाये की आैर लगे पांच विद्युत पोल क्षतिग्रस्त हो गये थे।जिसमें दाये की आेर लगे चारो पोल टूट कर गिर गये थे। व बाये वाले पांचों पोल लटक रहे थे। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे विधुत विभाग के कर्मचारियों ने गिरे चारों पोल की लाइन काट कर चले गये। आैर जर्जर हाइटेशन के पांचों पोल पर लाइन चालू रखी जो रविवार को पांचों पोल अचानक भरभराकर गिर गये। गनीमत रही की जिस समय पोल गिरे उस समय लाइन नही चालू थी। पोल गिरने से रामनगर- फतेहपुर मार्ग दो घण्टे बाधित हो गया। ग्रामीणों की सूचना पर दो घण्टे बाद पहुंचे बिजली विभाग के कर्मचारियों ने पोल को मार्ग से हटवाया तब जाकर आवागमन चालू हो सका।

इस सम्बन्ध में एसडीआें रमेश सोनी ने बताया छह विधुत टूटे है व कई जर्जर है जिन्हे जल्द ही बदलवाकर विद्युत आपूर्ति चालू की जायेगी।